Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Breaking : पुलिस हिरासत से भागकर असम में गैंगरेप का आरोपी तालाब में कूदा, मौत

डिजीटल डेस्क : Breakingपुलिस हिरासत से भागकर असम में गैंगरेप का आरोपी तालाब में कूदा, मौत। असम के नगांव ढिंग गैंगरेप मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी तफ्फजुल इस्लाम को लेकर पुलिस घटनास्थल पर तस्दीकी के लिए लेकर जा रही थी। तभी किसी तरह आरोपी ने खुद को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने में कामयाब हुआ और भागने लगा।

इतने में साथ चल रहे पुलिस वालों ने ललकारते हुए उसे रुकने को कहा और घेरकर दबोचने का प्रयास किया लेकिन पुलिस से बचने को आरोपी निकट के ही एक तालाब में कूद गया और देर तक तालाब की सतह पर नहीं आया तो गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू तो उसकी लाश मिली। तालाब में कूदने की घटना शनिवार सुबह करीब 4 बजे हुई।

दो घंटे बाद मिला डूबे गैंगरेप का आरोपी का शव

पुलिस ने बताया कि दो घंटे की तलाशी के बाद गैंगरेप का आरोपी का शव बरामद कर लिया गया। बीते गुरूवार को हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा काटा था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घटना में शामिल रहे मुख्य आरोपी को बीते शुक्रवार को धर दबोचा था।

शनिवार तड़के जांच टीम उसे घटनास्थल पर लेकर जा रही थी ताकि घटना से जुड़े तथ्यों की पुष्टि हो सके और मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए जा सकें। वे घटनास्थल के निकट पहुंच ही रहे थे कि अचानक गैंगरेप का आरोपी ने अपने को पकड़े हुए पुलिसकर्मियों को जोर से झटका दिया और उनकी चंगुल से छूट गया।

पुलिसवालों के चंगुल से खुद को क्षण भर के लिए मुक्ति मिलते वह झाड़ियों की ओर भागने लगा। आनन-फानन मे पुलिस वाले भी उसके पीछे तितर-बितर होकर दौड़े ताकि उसे घेरकर फिर से धर दबोचा जाए। अपने को दबोचा जाने के अलावा और कोई रास्ता न सूझने पर आरोपी ने झाड़ियों की ओट में स्थित तालाब में ही छलांग लगा दी।

एक दिन पहले ट्यूशन से लौटती छात्रा से हुई थी सामूहिक दुष्कर्म की घटना

पूरे मामले की जानकारी देते हुए असम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि नागांव जिले के धींग में एक नाबालिग लड़की से बीते गुरूवार को सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। पीड़िता गुरुवार शाम को ट्यूशन पढ़कर साइकिल से अपने घर लौट रही थी।

तभी मोटरसाइकल से आए तीन आरोपियों ने उसे रोकलिया और सड़क से थोड़ी दूर जबरन घसीटते हुए ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने पीड़िता को तालाब के पास सड़क किनारे बेहोशी की हालत में छोड़ दिया था और कर फरार हो गए थे।

छात्रा को अस्तव्यस्त हाल में अचेत पाकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना से लोगों में गहरी नाराजगी थी और इसके खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए और स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान कर दिया।

लोगों के बढ़ते दबाव और मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश पर पुलिस ने घटना में शामिल रहे मुख्य आरोपी तफ्फजुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था जबकि बाद में एक अन्य आरोपी को भी हिरासत में लिया था और तीसरे आरोपी की तलाश जारी थी।

उसी बीच घटनास्थल का मौका मुआयना के दौरान शनिवार को मुख्य आरोपी के तालाब में डूबकर मारे जाने की घटना हुई।

असम गैंगरेप के मृत आरोपी तफ्फजुल की फाइल फोटो
असम गैंगरेप के मृत आरोपी तफ्फजुल की फाइल फोटो

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दुष्कर्म की घटना की कड़ी निंदा की थी

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी बीते गुरूवार को छात्रा के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना की कड़ी आलोचना की थी। सीएम सरमा ने इसे मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया था। उन्होंने कहा था कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम ने खुद राज्य के डीजीपी को घटना की जांच पर नजर रखने का निर्देश दिया था। पीड़ित छात्रा की गंभीर हालत में नगांव मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उपचार जारी है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के साथ ही पीड़िता की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने का निर्देश दिया है। नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा कि इस घटना ने हमारी सामूहिक अंतरात्मा को चोट पहुंचाई है और  हम किसी भी आरोपी को भी नहीं छोड़ेंगे और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएंगे। मैंने असम पुलिस के डीजीपी को ऐसे राक्षसों के खिलाफ त्वरित न्याय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

इस बीच असम के कैबिनेट मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा है कि पीड़िता फिलहाल अच्छी स्थिति में है और उन्होंने खुद अस्पताल जाकर पीड़िता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe