पटना : बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र चल रहा है। आज सत्र का पांचवां दिन है। बिहार विधानसभा में भारी हंगामे के बीच सदन को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है। विपक्ष पार्टी शामिल बीजीपी और हम के विधायकों ने जबरदस्त हंगामा किया।
बता दें कि कल बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को जमकर लताड़ा था। खूब खरी खोटी सुनाई थी। इसके बाद से ही बीजेपी और हम के विधायक काफा आक्रोश में हैं। आज तो जीतनराम मांझी जमीन पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे।
जीतनराम मांझी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार सदन में मेरे पर इस तरह की बात कर रहे थे तो स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने क्यों नहीं रोका। मांझी अध्यक्ष पर भी जमकर नाराज दिखे। मांझी ने कहा कि अध्यक्ष को मुख्यमंत्री को रोकना चाहिए था। मांझी ने कहा कि नीतीश सदन की मार्यादा को तोड़ दिया है। सदन में विपक्ष की आवाज नहीं सुनी जा रही है। नीतीश को कुछ दिनों से विषैला पदार्थ दिया जा रहा है।
कुमार गौतम और विवेक रंजन की रिपोर्ट