Breaking: झारखंड में बीजेपी को लगा झटका, कुणाल षाड़ंगी ने प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा

कुणाल षाड़ंगी

रांची. बड़ी खबर राजधानी रांची से है। लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। इसको लेकर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने उपेक्षा का आरोप लगाया है।

कुणाल षाड़ंगी का बीजेपी प्रवक्ता पद से इस्तीफा

प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में कुणाल षाड़ंगी ने बताया है, ‘वे व्यक्तिगत तौर पर प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर और फोन पर भी लगातार सूचित किया है कि पिछले चार महीना से स्थानीय संगठन द्वारा एक सुनियोजित तरीके से उनको अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है। जानबूझकर पार्टी के कार्यक्रमों से दूर रखा जा रहा है। उनके समर्थकों के साथ भी वैसा ही रवैया अपनाया जा रहा है। उनके द्वारा इसकी सूचना प्रदेश के संगठन महामंत्री और वर्तमान में प्रदेश के प्रभारी को काफी दिनों पहले ही दे दी गयी थी, लेकिन किसी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इससे आहत होकर मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।’

बता दें कि, लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में चार चरणों में वोटिंग हो रही है। पहले चरण की वोटिंग 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में हो चुकी है। इसके अलावा दूसरे चरण में 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में वोटिंग होगी। तीसरे चरण में 25 मई को गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में मतदान होगा। और चौथे चरण में 1 जून को राजमहल, दुमका और गोड्डा में वोटिंग होगी।

 

22Scope News

Share with family and friends: