डिजीटल डेस्क : Breaking – भाजपा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नए सिरे से जारी की प्रत्याशियों की सूची, पहले चरण के 15 उम्मीदवारों से 8 मुस्लिम प्रत्याशी। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने नए सिरे से अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। इसमें पहले चरण के 15 उम्मीदवारों के नाम हैं।
Highlights
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसे वापस ले लिया गया था । इस सूची में भाजपा ने 8 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
नई सूची में पहले चरण के प्रत्याशियों के नाम पूर्ववत
नई सूची में पहले चरण के प्रत्याशियों के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पाम्पोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से सैयत वजाहत और श्रीगुफवाड़ा से सोफी यूसुफ प्रत्याशी बनाए गए हैं।
इसी तरह शानगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, इंदरवल से तारिक कीन, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पाडेर-नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा से गजय सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबण से राकेश ठाकुर और बनिहाल से सलीम भट्ट प्रत्याशी बनाए गए हैं।
पहले घोषित 44 प्रत्याशियों में से 14 मुस्लिम थे
इससे पहले, सोमवार को भाजपा ने 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। उसमें 14 मुस्लिम उम्मीदवार थे। हालांकि कुछ समय बाद ही इस लिस्ट को वापस ले लिया गया था। तब पहले चरण के 15, दूसरे चरण के दस और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी।
पहली लिस्ट में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया गया था। 2014 में निर्मल सिंह ने बिलावर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। इनके साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला था। बताया जा रहा है कि उनका नाम अगली सूची में हो सकता है। इस सूची में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना का भी नाम नहीं था।