डिजीटल डेस्क : Breaking – CBI ने RG Kar मामले में तृणमूल छात्र नेता आशीष पांडेय को दबोचा। महीने भर से भी अधिक समय से लगातार सुर्खियों में कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल कांड में गुरूवार को CBI ने एक और अहम गिरफ्तारी की है।
कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और अब सलाखों के पीछे बंद डॉ. संदीप घोष के करीबी रहे आशीष पांडेय को CBI ने दबोचा है। आशीष पांडेय पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का छात्रनेता बताया जा रहा है।
25 सितंबर को CBI के समक्ष पूछताछ को पहुंचा था आशीष
गुरूवार को गिरफ्तार हुए तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता आशीष पांडेय के बारे में कई जानकारियां सामने आ रही है। CBI की ओर से उसे गिरफ्तार किए जाने की सूचना कंफर्म होते ही आशीष की कुंडली प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के बीच कानाफूसी का विषय बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि आशीष पांडेय भी मेडिकल का ही छात्र है और कॉलेज में आशीष पांडेय की दादागिरी की तूती बोलती थी। सत्तारूढ़ दल का छात्र नेता होने के चलते उसकी हनक पूरे कॉलेज में थी और छात्र से लेकर टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ में से किसी में उसकी अवज्ञा करने की हिम्मत नहीं होती थी।
उसके बारे में जांच के क्रम में क्लू मिलने पर गत 25 सितंबर को CBI ने उसे उन लोगों के साथ अपने पास पूछताछ के लिए बुलाया था जिनपर कॉलेज में मेडिकल छात्र-छात्राओं पर दादागिरी का राज चलाने का आरोप लगा था।
RG Kar में दादागिरी करने वाले आशीष की पूछताछ पर हैं सभी की निगाहें….
CBI की ओर से फिलहाल इतना ही स्पष्ट किया गया है कि आशीष पांडेय की गिरफ्तार फिलहाल RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए घोटालों के मामले में की गई है। उससे कई बिंदुओं पर पूछताछ होनी है।
तत्काल CBI अधिकारियों ने इस बारे में किसी भी प्रकार की टिप्पणी से इंकार किया कि गत 9 अगस्त के तड़के मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर में आशीष की किसी प्रकार की संलिप्तता पाई गई है या नहीं।
CBI अधिकारियों ने कहा कि अभी तमाम विषयों पर पूछताछ होनी है। ऐसे में अब जूनियर डॉक्टरों के साथ ही पूरे मामले में आंदोलनरत रहे हर वर्ग के लोगों की निगाहें CBI की ओर से आशीष पांडेय से की जाने वाली पूछताछ में सामने निकल कर आने वाले तथ्यों पर है।