रांची. खबर राजधानी रांची से है। झारखंड CID को बड़ी कामयाबी मिली है। सीआईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए साइबर ठग गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। गिरोह के 7 एजेंट्स को जुलाई में ही गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मिले बैंक खातों के विरुद्ध विभिन्न राज्यों में दर्ज निवेश घोटाले और डिजिटल अरेस्ट से संबंधित शिकायत मिले हैं, जिनकी शिकायत National Cyber Crime Reporting Portal पर दर्ज हैं। इस दौरान आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक पासबुक और 32500 रुपये नकद राशि बरामद की गई है।
CID की बड़ी कार्रवाई
दरअसल, CID को 4 जुलाई 2025 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित ओलिव गार्डन होटल में एक संगठित साईबर गिरोह एकत्रित हुआ था, जो निवेश घोटाले और डिजिटल अरेस्ट जैसी धोखाधड़ी गतिविधियों में संलिप्त है। यह गिरोह म्यूल बैंक खातों की व्यवस्था कर चीनी ठगों की मिलीभगत से अवैध ट्रांजेक्शन करने में संलिप्त थे। उक्त सूचना के आधार पर पूर्व में इन 7 एजेंट्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसी क्रम में आज गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सन्नी यादव के रूप में हुई है।
मामले में ये भी हो चुके गिरफ्तार
पूर्व में इसी कांड में (1) कुमार दीपक, जिला-सिवान, बिहार (2) कुमार सौरभ, जिला- नालंदा, बिहार (3) प्रभात कुमार,, जिला सिवान, बिहार (4) लखन चौरसिया, जिला-सागर, मध्य प्रदेश (5) शिवम कुमार जिला-नवादा, बिहार (6) अनिल कुमार जिला- पटना, बिहार (7) प्रदीप कुमार, उम्र-40 वर्ष, जिला- पटना, बिहार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
CID की अपील
झारखंड CID ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी फर्जी कॉल, लिंक या निवेश प्रस्ताव से सावधान रहें और साइबर अपराध की सूचना तुरंत www.cybercrime.gov.in या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज करें।
Highlights