डिजीटल डेस्क : Breaking – सुप्रीम निर्देश पर आरजी कर अस्पताल पहुंचे सीआईएसएफ के डीआईजी, लगातार छठें दिन प्रिंसपल डॉ. संदीप घोष से सीबीआई की पूछताछ जारी। कोलकाता निर्भया कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के मंगलवार को दिए गए निर्देश के अनुपालन के क्रम में बुधवार की सुबह 9 बजे सीआईएसएफ अधिकारियों की एक टीम परिसर की सुरक्षा व्यवस्था अपने हवाले लेने से पहले हालात समझने को पहुंची।
अस्पताल पहुंचे के सीआईएसएफ के डीआईजी के. प्रताप सिंह के साथ एक एएसपी रैंक के भी अधिकारी और स्टाफ साथ रहे। डीआईजी सिंह ने तत्काल कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार किया लेकिन बताया कि कुछ आवश्यक काम से अस्पताल आना हुआ था और वह हो जाने के बाद अब लौट रहे हैं।
दूसरी ओर, इसी मामले में सीबीआई के सीजीओ कांप्लेक्स दफ्तर में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसपल डॉ. संदीप घोष से पूछताछ जारी है।
सीबीआई द्वारा तलब एएसआई अनूप दत्त मीडिया को देखते ही छुपने के लिए भागे
इस बीच सीबीआई ने कोलकाता पुलिस के उसी चतुर्थ बटालियन के एएसआई अनूप दत्ता को तलब किया जिस बटालियन का सिविक वालंटियर संजय रॉय आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर केस में रिमांड में है।
मूल रूप से दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट के निवासी एएसआई के गुपचुप तलब किए जाने पर सीजीओ कांप्लेक्स के द्वितीय तल स्थित सीबीआई दफ्तर जाने के लिए साल्टलेक पहुंचे थे।
बिना वर्दी के सादे वेश में उनके सीजीओ कांप्लेक्स पहुंचते ही अचानक मीडिया वालों के कैमरे उनकी ओर मुखातिब हुए तो एएसआई अनूप दत्त तेजी से भागने लगे और उसी क्रम में वहां तैनात एक कांस्टेबल रास्ते में बाधा बनता दिखा तो उसे भी किनारे धकेलते हुए सीधे लिफ्ट में जा घुसे और गंभीर सांसे लेकर हांफने लगे थे।
इस बारे में एएसआई की पत्नी संध्या दत्त ने कहा कि उनके पति हाई ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज है एवं वह मीडिया वालों के कैमरा फ्लैश होते ही घबरा गए थे। संध्या दत्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिना कुछ समझे-बूझे मीडिया वालों को ऐसा नहीं करना चाहिए था और अगर उनके पति को कुछ हो जाता तो निजी तौर पर उनकी क्षति ही होती, मीडिया वालों का क्या जाता।