Breaking : गांधी मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद नई सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है। 20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथ ग्रहण समारोह का जायजा लेने के लिए पटना के गांधी मैदान पहुंच गए हैं। सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद हैं। सीएम नीतीश अधिकारियों के साथ गांधी मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं। पूरे गांधी मैदान को एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है।

थोड़ी देर में धर्मेंद्र प्रधान व दिलीप जायसवाल भी पहुंचेंगे

बता दें कि थोड़ी देर बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री व बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल भी पहुंचने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व एनडीए के कई बड़े नेता इस भव्य समारोह का गवाह बनेंगे। नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

CM GM 2 22Scope News

CM GM 1 22Scope News

CM नीतीश ने सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का निरीक्षण लिया

नीतीश कुमार ने सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का निरीक्षण लिया। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को प्रस्तावित है। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में अति विशिष्ट व्यक्तियों, नवनिर्वाचित विधायकों, वरिष्ठ नेताओं एवं बड़ी संख्या में पहुंचने वाले आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा एवं अन्य उपलब्ध करायी जाने वाली आवश्यक सुविधाओं के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

CM GM 3 22Scope News

CM नीतीश के साथ डिप्टी सीएम, 3 मंत्री व कई अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री नितिन नवीन, मंत्री संजय सरावगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, आयुक्त पटना प्रमंडल अनिमेष परासर, पटना रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जीतेंद्र राणा, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Breaking : गांधी मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश
Breaking : गांधी मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश

यह भी पढ़े : Breaking : बिहार में नई सरकार बनाने की कवायद तेज, हुई पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, कल शाम आएंगे अमित शाह…

अंशु झा की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img