नई दिल्ली : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सीएम नीतीश कुमार अभी थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के चेहरे पर काफी खुशी दिखायी दे रही है। बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बता दें कि दोपहर में नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उसके बाद वह अपने दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे।
बता दें कि नीतीश कुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात करेंगे। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके साथ दिल्ली में अपने सभी नेताओं से भी मिलेंगे।
विवेक रंजन की रिपोर्ट