बडहरा : जय मां काली बखोरापुर वाली मंदिर का वार्षिक स्थापना समारोह-2025 का दो अप्रैल यानी बुधवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान जय मां काली बखोरापुर वाली मंदिर के ट्रस्ट के सौजन्य से सुंदर कांड एवं हनुमान चालीसा की म्यूजिकल प्रस्तुति 10 घंटे और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया है।
Highlights
इस भव्य कार्यक्रम में कई लोगों की रही मौजूदगी
मंदिर निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रेरणास्त्रोत स्वर्गीय द्वारिका सिंह जो बिहार राज्य के प्रथम शिक्षा निदेशक, समाजसेवी, गरीबों के मसीहा, स्वतंत्रता सेनानी के जयंती महोत्सव भी बखोरापुर स्थित पैतृक निवास पर मनाया जाएगा। इस वार्षिक विशाल समारोह में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, भारत सरकार परिवहन विभाग के पूर्व सचिव पूर्व आईएएस और बागी प्रकार भोजपुर के निवासी शंभू सिंह की पवित्र उपस्थिति रही।
यह भी देखें :
साथ ही जदयू बिहार के महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह बिहार के लोहा किंग प्रख्यात उद्योगपति विनय कुमार सिंह, बड़हरा थाना के निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद, ऑक्सीजन गौशाला पटना के एमडी विनोद सिंह, प्रख्यात उद्योगपति ईश्वर अग्रवाल पटना, महान समाजसेवी सोनाली सिंह सहित अन्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम संपन्न होगा। इसकी सूचना मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल ने देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़े : चैती छठ : छठव्रती गंगा में स्नान कर गंगाजल से आज ‘खरना’ की बनाएंगी प्रसाद
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट