Ranchi Desk : जम्मू कश्मीर में लंबे समय बाद विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने कुछ दिनों पहले ही जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया थ। चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं। इसी दौरान बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली है।
Breaking : कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की हुई महत्वपूर्ण बैठक
दोनों ही पार्टियों की आज चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस के तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला शामिल रहे। बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।
Breaking : सभी 90 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे
फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि इस बार दोनों ही पार्टियां राज्य की सभी 90 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और हम एक साथ हैं। इसके साथ ही तारिगामी साहब के एम वाई तारिगामी भी हमारे सात जुड़े हैं। आगे उन्होने पीडीपी के साथ रहने के सवाल पर कहा कि उनके लिए हमारे दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। आगे उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि लोग हमारे साथ होंगे ताकि हमलोग भारी से भारी मतों से जीत दर्ज कर सकें और लोगों के लिए कुछ काम कर सकें।