Ranchi : झारखंड की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस अब झारखंड में 29 नहीं 30 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। दिल्ली में हुए कांग्रेस CEC की बैठक से वापस लौटेने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश का बयान सामने आया है।
Breaking : पाकुड़ से पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के बेटे लड़ सकते हैं चुनाव
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को 29 शीट दिए जा रहे थे लेकिन अब 30 शीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज रात तक बाकी बचे उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है। वहीं जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के बेटे का इस बार पाकुड़ से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है वहीं बरही शीट पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा।
रामेश्वर उरांव ने फिर से उम्मीदवार बनाए जाने पर जताया आभार
वहीं वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने फिर से लोहरदगा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर अपने पार्टी के सभी बड़े नेताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है और मुझे भी इसीलिए पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने सभी विधायकों के परफॉमेंस को देखते हुए फिर से उम्मीदवार बनाया है।
रांची से मदन सिंह की रिपोर्ट—