पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पटना में सरेआम फायरिंग की घटना सामने आई है। बोरिंग रोड स्थित हड़ताली मोड़ के पास कार से टक्कर होने को लेकर विवाद के बाद चार की संख्या में स्कॉर्पियो से रहे बदमाशों ने सात-आठ राउंड फायरिंग कर दी। भागने के दौरान भी अपराधी फायरिंग कर रहे थे। इसी दौरान एडीजी लॉ एंड आर्डर पंकज दरार भी रास्ते से गुजर रहे थे। उनके बॉडीगार्ड ने भी अपराधियों पर जवाबी फायरिंग की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। एसके पुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग कैनल रोड की घटना बतायी जा रही है। यह घटना तब हुई जब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद एटीएस की मीटिंग से लौट रहे थे। इसके बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया।
बोरिंग रोड में अपराधी ने की फायरिंग, ADG के बॉडीगार्ड ने की जवाबी कार्रवाई
राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित हड़ताली मोड़ के पास अपराधियों द्वारा किए गए आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई। इसके बाद मौक पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे। अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग के वक्त रास्ते से एसटीएफ एडीजी पंकज दराद गुजर रहे थे। उनके बॉडीगार्ड ने जब फायरिंग की आवाज सुनी तब उसने भी काउंटर फायरिंग की। पूरे इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। मौके पर पुलिस के कई अधिकारी दनादन पहुंच गए। डीएसपी साकेत कुमार ने पूरी घटना को जानकारी दी।

यह भी देखें :
क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि आज दोपहर तीन बजकर 30 मिनट के आसपास दो गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई। चार लड़के एक काले रंग की स्कॉर्पियो से जा रहे थे। देखने से लग रहा था कि ये सभी नशे में होंगे। इसी दौरान इन लोगों की गाड़ी ने एक कार में टक्कर मार दी। घटना के बाद ये लोग कार वाले से ही उलझ गए। कार वाले को पीटने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने बीचबचाव किया तो मामला शांत हुआ। इसके बाद दोबारा ये सभी करीब पांच बजे आए और सात-आठ राउंड गोली चला दी।
थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
मामला राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र का है। घटना को लेकर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली है। हमलोग सत्यापन कर रहे हैं। हालांकि थानाध्यक्ष का कहना है कि दो-तीन राउंड फायरिंग हुई है। काले रंग की स्कॉर्पियो थी। हम लोग लगे हुए हैं।
यह भी पढ़े : नारदीगंज पहुंचे मगध रेंज के IG, गोलीकांड स्थल का किया निरीक्षण
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट
Highlights