BREAKING : यूक्रेन की राजधानी सहित इन जगहों पर धमाका, बाइडेन ने कहा- जंग के लिए रूस जिम्मेदार

यूक्रेन की इन जगहों पर धमाका, बाइडेन ने कहा- जंग के लिए रूस जिम्मेदार

नई दिल्ली : यूक्रेन की राजधानी सहित इन जगहों पर धमाका – गुरुवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव समेत अलग स्थानों में धमाके हुए हैं.

गुरुवार सुबह Donetsk में पांच धमाके हुए हैं. धमाकों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान है.

उन्होंने कहा कि इस जंग के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जिम्मेदार होंगे.

वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने रूस के राष्ट्रपति से अपील करते हुए कहा कि अपने सैनिकों को रोकें.

यूक्रेन की राजधानी कीव समेत वहां अलग-अलग हिस्सों में धमाके सुने गए हैं.

गुरुवार सुबह Donetsk में पांच धमाकों के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का ऐलान कर दिया है.

जिस Donetsk में 5 धमाके हुए हैं, वह उन 2 इलाकों में से एक है, जिन्हें रूस ने नए देश के रूप में मान्यता दी है.

इससे पहले Donetsk में मौजूद अलगाववादियों ने रूस से मदद मांगी थी.

इस मदद की मांग अमेरिका की उस धमकी के बाद हुई थी, जिसमें कहा गया था कि रूस द्वारा अपने पड़ोसियों पर होने वाले हमलों से निपटने की तैयारी हो गई है.

यूक्रेन सीमा पर बिगड़ते हालातों की वजह से कई एयरलाइंस ने उस इलाके को Do Not Fly zone घोषित तक दिया है.

ऐसा करने वालों की लिस्ट में European carriers भी शामिल है. कमर्शल एविएशन ने साफ किया है कि यूक्रेन-रूस बॉर्डर अब प्रतिबंधित स्पेस है.

Kharkiv समेत यूक्रेन के कई एयरपोर्ट्स ने सभी फ्लाइट्स को अब सस्पेंड कर दिया है.

रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का किया एलान

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का ऐलान कर दिया है.

उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन पर कब्जे करने का इरादा नहीं है. अगर यूक्रेन हमारी बात नहीं माना तो जंग होकर रहेगी.

वहीं पुतिन ने यूक्रेनी सेना को हथियार डालने की बात की और घर जाने को कहा.

व्लादिमीर पुतिन की तरफ से कहा गया है कि रूस स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन लॉन्च कर रहा है.

इसके लक्ष्य को यूक्रेन को गैर-फौजीकरण है.

पुतिन की तरफ से यूक्रेन की सेना को कहा गया है कि वह हथियार डालें और अपने घर जाएं.

रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन का ऐलान करते हुए बड़ी धमकी भी दी है.

इसमें कहा गया है, बाहर से जो कोई भी इसमें दखल देना चाहता है, अगर वह ऐसा करता है तो

उसे ऐसे परिणाम भुगतने होंगे जो उसने इतिहास में पहले कभी नहीं भुगते होंगे.

सभी जरूरी फैसले ले लिए गए हैं. आशा है आपने मुझे सुन लिया होगा.

इन्हें भी देखे –

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =