Highlights
Ranchi : कुछ दिनों से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के जेड प्लस सुरक्षा (Z Plus Security) को वापस लेने के खबरों को झारखंड पुलिस ने सिरे से नकार दिया है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से इसको लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि चंपाई सोरेन की जेड प्लस सिक्योरिटी बरकरार है। उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है।

Z Plus Security : चंपाई की सुरक्षा में कोई कमी नहीं की गई है
पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि चंपाई सोरेन को मानक के अनुसार सुरक्षा बल उपलब्ध कराया गया है। मीडिया में चल रही चंपाई की सुरक्षा में कटौती की खबरें तथ्यहीन और निराधार है। चंपाई सोरेन पूर्व सीएम हैं, उनकी सुरक्षा में मानको के अनुसार सुरक्षाबल तैनात हैं। उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं की गई है।