Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर आज झारखण्ड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी ने मामले में जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है। कोर्ट ने मामले में ईडी को 16 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : नाराज चौकीदार अभ्यर्थियों से ADM ने की मुलाकात…
Breaking : सीएम हेमंत सोरेन ने दाखिल की है याचिका
बताते चलें कि एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन ने याचिका दाखिल की है। उन्होंने एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन को सशरीर कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने ईडी के समन की अवहेलना मामले में यह आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 16 दिसंबर को होगी।
रांची से नीरज आर्या की रिपोर्ट—