Ranchi : झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 11 सितंबर को झारखंड के सभी प्रखंडो में प्रदर्शन करेगी। इस दिन बीजेपी की ओर से राज्यभर के प्रखंड कार्यालयों में उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। यह प्रदर्शन सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 मामले को लेकर किया जाएगा।
Breaking : हेमंत सोरेन की सरकार में खनिज की लूट हो रही है
उन्होंने आज बीजेपी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा सत्र में दो मुद्दा उठा था पहला सूर्या हांसदा और दूसरा मुद्दा नगड़ी रिम्स – 2 मामला इन मुद्दों को लेकर हमने कहा था की सड़क से सदन तक आवाज़ उठाएंगे।
सूर्या हांसदा राजनीतिक कार्यकर्ता थे और वो गलत काम का आवाज उठाते थे। जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी तब से खनिज की लूट हो रही है। सूर्या हांसदा माफिया के खिलाफ आवाज़ उठाते थे इसलिए उनको रास्ते से ही इन्होंने हटा दिया उन्हें बेरहमी से मारा गया और उसे एनकाउंटर दिखाया गया। वहाँ खून के एक धब्बे तक नहीं थे उस स्थान पर प्रेस को भी नहीं जाने दिया गया।
Breaking : CBI जांच से क्यों भाग रही है हेमंत सरकार
सत्ता में बैठे लोग उन्हें अपराधी कहते हैं। सूर्या हांसदा पर 24 केस में से 14 केस समाप्त हो चुका था और 5 केस में बेल पर थे। सूर्या हांसदा की साजिश के तहत हत्या हुई है। मामले की जांच CBI से होनी चाहिए यदि सरकार से चाहती है कि गलत नहीं हुआ है तो उन्हें CBI से भागना नहीं चाहिए।
वहीं रिम्स-2 मसले पर उन्होंने कहा कि 1956-57 में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कहा था यह खेती की जमीन है इसलिए इसको नहीं लिया जायेगा। बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश कर रही है। भाजपा 11 सितंबर को झारखंड के सभी प्रखंड में प्रदर्शन करेगी।
सौरव सिंह की रिपोर्ट–
Highlights