Ranchi : आज रांची पहुंचे बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा है कि हेमंत सोरेन ने झारखंड को लूटखंड बना दिया है। हेमंत सोरेन ने राज्य के युवाओं को 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था, हेमंत सोरेन ने जो कहा था वो करके दिखाए।
Breaking : रात तुम्हारी है लेकिन दिन हमारी होगी
आज संवैधानिक पद पर बैठकर लोकतंत्र को कुचलने का काम किया जा रहा है। हमारे कार्यकर्ताओं के बसों को रोका जा रहा है। हमारे महिला कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए डराया-धमकाया जा रहा। एक डरा हुआ मुख्यमंत्री ही ऐसा कर सकता है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ऐसे गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं है। रात तुम्हारी है लेकिन दिन हमारी होगी।
हमें इंदिरा जी नहीं रोक पाए तो हेमंत जी कैसे रोक पाएंगे।