Highlights
Ranchi : JSSC CGL पेपर लीक मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ा निर्देश देते हुए CGL परीक्षा के रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी है। इस मामले में अगली सुनवाई अब 22 जनवरी को होगी।
Breaking : पहले एफआईआर दर्ज करे फिर जांच की रिपोर्ट दे-हाईकोर्ट
हाईकोर्ट के खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में परीक्षा संचालन अधिनियम 2023 के तहत पुलिस पहले एफआईआर दर्ज करे और मामले की जांच कर रिपोर्ट कोर्ट में जमा करे।
बतातें चले कि 2025 पदों पर 21 और 22 सितंबर को JSSC CGL की परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें करीब 6.50 लाख से भी ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद ही कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा में धांधली के आरोप लगाए थे और धरना प्रदर्शन किया था। मामले को लेकर प्रार्थी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें प्रार्थी ने मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच की गुहार लगाई थी।
रांची से नीरज आर्या की रिपोर्ट—