Bokaro: जिले के चीरा चास थाना क्षेत्र से चोरी हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी की गुत्थी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुलझा लिया है। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर मात्र तीन दिनों में चोरी की गई स्कूटी बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी कर किया बरामदः
घटना 18 अक्टूबर 2025 की है। चीरा चास के भाई काका कंपलेक्स निवासी कुमार सौरभ ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि उनके गैरेज से ब्लू रंग की इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरों ने चोरी कर ली है। इस पर चीरा चास थाना में 21.10.2025 को धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज...
Ranchi: राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP)-2 के एक जवान ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शिवपूजन रजवार के रूप में हुई है, जो झारखंड सशस्त्र पुलिस द्वितीय बटालियन में तैनात थे। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी और फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुई घटनाः
जान के अनुसार जवान शिवपूजन रजवार ने गुरुवार देर रात अपने क्वार्टर में फांसी लगा ली।...
मधेपुरा लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सभी छठ घाटों की तैयारियों का किया निरीक्षण
मधेपुरा : जिले में आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारी ज़ोरों पर है। जिला मुख्यालय क्षेत्र में करीब 40 छठ घाटों पर नगर परिषद द्वारा तेज़ी से सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बुधवार को नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने कई प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मियों को साफ-सफाई एवं मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।मुख्य छठ घाटों में काली मंदिर...