Highlights
Ranchi : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि लंबे समय तक हमारी जनता चुनाव में व्यस्त रही। अब साल के अंत में नया सरकार बन कर आएगा। गांव के मुकाबले शहर में वोटिंग कम हुई है। गांव के मुकाबले शहर के लोगों की अपेक्षाएं ज्यादा रहती है और जब वोट करने का समय आता है तब गायब हो जाते हैं।
Breaking : 11 जिलो में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा
आगे जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जो बुद्धजीवी ज्यादा बोलते हैं वही लोग वोट नहीं करते। कुछ प्रायोजित सर्वे भी सामने आई है। मेरे पास जो सर्वे है उन जिलों में से 11 जिलों में भाजपा का खाता तक नहीं खुलने वाला है। बाकी जिलों में जबरदस्त टक्कर होगा।
इन जिलों में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा। राजमहल, सारठ, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, सिमरिया, बगोदर, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, घाटशिला, जुगसलाई, जमशेदपुर, सरायकेला जैसे 59 ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जहां हम जीत दर्ज कर रहे हैं।
रांची से नीरज कुमार आर्या—