Ranchi-रांची में खेले जा रहे भारत और इग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है। इसी के साथ भारतीय टीम 5 मैचों का सीरीज में 3-1 से आगे हो गई है और सीरीज को अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारत ने 120 रनों पर 5 विकेट गंवा दिये थे
एक समय भारतीय टीम ने अपने 5 विकेट 120 रनों के अंदर ही गंवा दिये थे पर शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने नाबाद साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। गिल ने दूसरी पारी में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली वहीं ध्रुव जुरेल ने 39 रन पर नाबाद रहे।
इग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे
पहली पारी में इग्लैंड ने 353 रन बनाए थे। जो रुट ने 122 रनों की शतकीय पारी खेली थी। रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 307 रन बना कर ऑल आउट हो गई। यशस्वी जायसवाल ने 73 रन जबकि ध्रुव जुरेल ने 90 रन बनाए। शोएब बशीर ने 5 विकेट झटके।
दूसरी पारी में इग्लैंड 145 रनों पर सिमट गई। सिर्फ जैक क्रोली टिककर खेल पाए और 60 रन बनाकर आउट हो गए। रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट झटके वहीं कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटककर इग्लैंड की कमर ही तोड़ दी। जिसके बाद भारतीय टीम को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला था जिसको भारत ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।