Ranchi Breaking : जस्टिस एम एस राम चंद्र राव ने आज झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रुप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार ने एम एस राम चंद्र राव को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रुप में शपथ दिलाई।
Breaking : सीएम हेमंत सोरेन सहित कई अधिवक्ता रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद महुआ माझी, विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो, महाधिवक्ता राजीव रंजन, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष, काउंसिल के अध्यक्ष सदस्य एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश सहित कई अधिवक्तागण मौजूद रहे।