मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर आ रही है। मोतिहारी में जनता दल यूनाइटेड (JDU) कार्यकर्ता सम्मेलन में का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री सुमित सिंह के अलावा कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी दौरान दो समर्थकों में जमकर मारपीट देखने को मिला। जदयू जिला अध्यक्ष के बेटे और दूसरे समर्थकों के बीच मारपीट हुई।मंत्री और विधायकों के सामने मारपीट हुई।
आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू बिहार के सभी जिले में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटी है। कार्यक्रम में मोतिहारी में भी आयोजित किया गया था। जिसमें मंत्री सुमित कुमार और मंत्री अशोक चौधरी के साथ पार्टी के कई दिग्गज नेता पहुचे थे। सभी नेता मंच से अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का पाठ पढ़ा कर मंच पर ही बैठे थे। तबतक गुटबाजी में मारपीट हो गया। फिर क्या दोनों पक्ष से जमकर लात घुसे चले, जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी है। हालांकि कुछ देर बाद बीच बचाव से हंगामे को शांत कराया गया। इसके बावजदू भी पार्टी के जिलाध्यक्ष मंजू देवी कार्यक्रम को सफल होने का रट लगा रही थी।
यह भी पढ़े : CM नीतीश की आज से होने वाली यात्रा टली
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट