रांची. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 18 फरवरी को झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में दोपहर 4 बजे से शुरू होगी। इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है।
Highlights
18 फरवरी को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक
झारखंड कैबिनेट बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार दिनांक 18 फरवरी 2025 को अपराह्न 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।
बता दें कि, इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 29 जनवारी को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें छह प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। बैठक में नगर विकास विभाग के निर्माण कार्य में जीएसटी में वृद्धि को मंजूरी दी गई थी। झारखंड उच्चतर शिक्षा सम्मान कार्यक्रम को मंजूरी मिली थी। राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों और संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा। कुल 9 प्रकार का सम्मान दिया जाएगा।