Breaking : Ranchi Desk : झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने जम्मू-कश्मीर में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। गुलाम अहमद मीर ने दुरु विधानसभा सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीद्वार मोहम्मद अशरफ मलिक को हराया।
Breaking : जीए मीर को 41,345 वोट मिले
कांग्रेस प्रत्याशी गुलाम अहमद मीर को दुरु सीट से 29,313 मतों से जीत हासिल की है। जीए मीर को कुल 41,345 वोट मिले हैं वहीं अशरफ मलिक को सिर्फ 13 हजार 731 मत मिले हैं। अब सिर्फ अंतिम चरण की मतगणना बाकी है। हालांकि उससे कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। जीए मीर ने दुरु सीट से जीत हासिल कर ली है।
Highlights