Advertisment
Monday, October 13, 2025
Loading Live TV...

Latest News

टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से मिलेगा छुटकारा, जियो पेमेंट्स बैंक ‘एडवांस इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन’ का करेगा इस्तेमाल

 Desk. जियो पेमेंट्स बैंक को फ़ास्टैग ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन पर आधारित मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोल कलेक्शन सिस्टम को लागू करने के लिए दो टोल प्लाज़ा का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। जियो पेमेंट्स बैंक, एक डिजिटल-फर्स्ट पेमेंट्स बैंक है और जियो फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड की सहायक कंपनी है। इसे गुरुग्राम - जयपुर के बीच शाहजहांपुर और मनोहरपुरा में प्रबंधन के लिए दो टोल प्लाज़ा मिले हैं । मल्टीलेन, फ़्री फ़्लो टोलिंग सिस्टम, टोल वसूल करने का एक तरीका है जिसमें वाहन की पहचान कर उसे क्लासिफ़ाई करना और टोल चार्ज करना शामिल है। इस नई व्यवस्था में टोल प्लाज़ा पर...

चुनाव ऐलान के बाद पहली बार बिहार आएंगे शाह, नामांकन सह चुनावी कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पहली बार केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह चुनावी दौरे पर पटना आ रहे हैं। शाह 16, 17 और 18 अक्टूबर को बिहार का दौरा करेंगे। वह नामांकन सह चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसकी जानकारी आज यानी 13 अक्टूबर को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी। एक तरफ एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद खबर है कि रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा नाराज चल रहे हैं। एनडीए में उन्हें छह सीटें मिली हैं। उनकी मांग इससे अधिक है। इस बीच सोमवार को पटना में होने वाली...

Hazaribagh: हल-बैल लेकर सड़क पर उतरे सदर विधायक, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

Hazaribagh: हजारीबाग की जर्जर सड़कों को लेकर जनप्रतिनिधियों का आक्रोश अब सड़कों पर दिखने लगा है। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को सड़क की बदहाली के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध जताया। वे हल-बैल लेकर लेपो रोड पहुंचे और सड़क की जुताई कर दी। उन्होंने चेतावनी दी कि 24 घंटे के भीतर सड़क मरम्मत शुरू नहीं हुई तो मंगलवार से व्यापक विरोध प्रदर्शन होगा।Hazaribagh: सड़क नहीं, गड्ढों का जाल बना विधायक ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में शायद ही कोई सड़क दुरुस्त हो। मेन रोड, ग्वाल टोली, बस स्टैंड, ओकनी रोड, रामनगर, शिवदयाल, इंद्रपुरी चौक समेत अधिकांश इलाकों...

Breaking : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी विस्तारित कार्यसमिति की बैठक खत्म, इस पर बनी सहमति…

Breaking 

Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी विस्तारित कार्यसमिति (पूर्ववर्ती) की बैठक हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह झारखंड प्रभारी सप्तगिरि उल्का और डॉ बेला प्रसाद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव एवं कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद हैं।

Breaking : जातीय जनगणना कराने और पिछड़े वर्गों के लिए अलग विभाग पर बनी सहमति

बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आज की बैठक में सहमति बनी कि राज्य में जातीय जनगणना कराने और पिछड़े वर्गों के लिए अलग विभाग बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। दोनों ही सह प्रभारी पहले सिमडेगा कोलेबिरा जाकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इसके साथ ही पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक में कई रणनीति बनाई गई है।

ये भी पढ़ें-Breaking : सहायक पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, हेमंत सरकार ने मान ली ये मांग… 

बैठक में कैंडिडेट के चयन को लेकर भी चर्चा हुई है। कैंडिडेट के चयन में जो क्राइटेरिया अपनाई जाएगी इसको लेकर भी चर्चा हुई है। तमिलनाडु, बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी सरकार पिछड़े वर्ग के लिए अलग एक आयोग गठन करेगी जिसको लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल सीएम से मुलाकात करेगी। ग्रामीण और महानगर कमेटी का गठन हुआ है।

पिछड़े वर्ग के लिए अलग से एक आयोग का गठन किया जाएगा

उसी तरीके से झारखंड में जहां-जहां नगर निगम है वहां महानगर कमेटी का गठन किया जाएगा। इसको लेकर प्रस्ताव भेजा जाएगा। राज्य में गठबंधन की सरकार है जिसमें हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री है जो कि लगातार कल्याणकारी योजनाएं लेकर आ रहे हैं। दोनों नवनियुक्त सह प्रभारी काफी अनुभवी हैं। सभी गठबंधन के साथी जीतकर के पुनः गठबंधन की सरकार राज्य में बने इसके लिए लगातार चर्चा की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Breaking : कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर… 

झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति (पूर्व) की विस्तारित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, बादल पत्रलेख, जेपी पटेल, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष रवींद्र सिंह, युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा समेत कई अन्य नेता मौजूद हैं।

Related Posts

कुड़मी आंदोलन के खिलाफ आदिवासी समाज का जोरदार विरोध प्रदर्शन, हजारों...

Dhanbad: कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में आज आदिवासी समाज की ओर से जोरदार प्रदर्शन...

Dhanbad: आठ साल बाद राजनीति में वापसी करेंगे संजीव सिंह! सिंह...

Dhanbad: झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह आज आठ साल बाद राजनीति में वापसी करने जा रहे हैं। इस खास मौके पर धनबाद के...

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका के घर से हाथ-पैर...

Dhanbad:प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या -  जिले के गोमो हरिहरपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel