Ranchi : झारखंड की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा है।
जेएमएम ने आयोग कार्यालय पहुंचकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान जेएमएम ने झामुमो सम्मान योजना लागू करने की अनुमति मांगी है।
30 हजार रुपए सालाना देगी जेएमएम
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि पार्टी झामुमो सम्मान योजना लागू करना चाहती है। झामुमो सम्मान योजना के तहत राज्य की महिलाओं को 30 हजार रुपए सालाना देने की योजना है।