Ranchi : झामुमो नेता अंतू तिर्की, बिल्डर विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और इरशाद न्यायिक हिरासत में भेजे गए.
जेल रिमांड अवधि पर कल होगी सुनवाई.
ईडी ने पूछताछ के लिए 7 दिनों का कोर्ट से किया है आग्रह.
पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश के आवासीय कार्यालय किया गया पेश.
जमीन घोटाले मामले में हुई गिरफ्तारी.
बीते दिन ईडी ने अहले सुबह इनके ठिकानों पर दी थी दबिश.
जिसके बाद हिरासत में लेकर सभी से ईडी कार्यालय में हो रही थी पूछताछ.
पूछताछ के बाद चारों को किया गिरफ्तार.
सद्दाम हुसैन से पूछताछ के दौरान हुए खुलासे के बाद ईडी ने की कार्रवाई.
Also Read : जमीन घोटाला मामला: ईडी को जानना है इन 14 फर्जी डीड का रहस्य
जमीन घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई झामुमो नेता अंतू तिर्की समेत 4 लोगों को ED ने किया गिरफ्तार
Highlights


