27.1 C
Jharkhand
Sunday, May 19, 2024

Live TV

जमीन घोटाला मामला: ईडी को जानना है इन 14 फर्जी डीड का रहस्य

रांची: जमीन घोटाला की जांच कर रही ईडी 14 फर्जी डीड के रहस्य के उदभेदन को लेकर लगातार जांच कर रही है। इस मामले में ईडी की टीम रिमांड में सद्दाम से कई दौर की पूछताछ कर चुकी है। मंगलवार को सद्दाम की रिमांड अवधि खत्म हो चुकी है। पुछताछ को लेकर ईडी सुत्र बता रहें है कि अब तक ईडी 14 फर्जी डीड के संबंध में पूछताछ कर चुका है।

जिन फर्जी डीड के संबंध में पूछताछ की गई है उनमें डीड नंबर 1155 वर्ष 1940, डीड नंबर 1716 वर्ष 1945, डीड नंबर 408 वर्ष 1938, डीड नंबर 1731 वर्ष 1943, डीडी नंबर 342 वर्ष 1978, डीड नंबर 127 वर्ष 1979, डीड नंबर 619 वर्ष 1966, डीड नंबर 3985 वर्ष 1940, डीड नंबर 184 वर्ष 1948, डीड नंबर 31 वर्ष 1952, डीड नंबर 2741 वर्ष 1942, डीड नंबर 3219 वर्ष 1935, डीड नंबर 11022 वर्ष 1980 और डीड नंबर 2376 वर्ष 1940 शामिल है।

इन फर्जी डीड को बानो में सद्दाम की मद्दगार कौन-कौन थे यह जानने के लिए ईडी लगतार प्रयास कर रही है। इन सभी फर्जी डीड के विरुद्ध कोलकाता के हरे स्ट्रीट थाने में भी प्राथमिकी दर्ज है।

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles