Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने JSSC-CGL का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। JSSC ने अपनी ऑफिशियल साइट पर रिजल्ज जारी कर दिया है। JSSC की ऑफिसियल साइट jssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
16 दिसंबर और 20 दिसंबर करा सकते हैं प्रमाण पत्रों की जांच
जेएसएससी ने रिजल्ट जारी करते हुए 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को दो पालियों में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को जेएसएससी कार्यालय कालीनगर, चायबगान, नामकोम रांची में पहुंचना होगा। प्रमाणपत्रों की जांच दो शिफ्ट में सुबह 10:30 से 1:30 और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 से 5:30 तक होगी।
Breaking : दो महीने पहले ही आयोजित हुई थी परीक्षा
बताते चलें कि विवादो में रहने वाले जेएसएससी ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का आयोजन इसी साल पहली बार जनवरी महीने में हुआ था परंतु परीक्षा के बाद ही पेपर लीक की खबरों के बीच परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।
इसी बीच इसी साल अक्टूबर महीने में फिर से परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के बाद भी फिर से एक बार परीक्षा में धांधली की बात सामने आई थी जिसके बाद अभ्यर्थियों ने जेएसएससी कार्यालय का घेराव करते हुए खूब हंगामा भी किया गया था। इसके बाद जेएसएससी ने इसके लिए जांच कमेटी भी बैठाई थी।