Highlights
Ranchi : जेएसएससी (JSSC) ने प्रतियोगी परीक्षा के लिए नया संभावित कैलेंडर जारी किया है। इसके मुताबिक अब जेएसएससी सीजीएल (JSSC-CGL) की परीक्षा सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है। जेएसएससी ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दिया है। हालांकि यह परीक्षा की संभावित तिथि है।
Breaking : नगरपालिका सेवा संवर्ग परीक्षा-2023 का रिजल्ट अगस्त के दूसरे सप्ताह में होगी जारी
जेएसएससी के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग परीक्षा-2023 के परीक्षा संपन्न हो चुकी है पर इसका रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में इसका रिजल्ट जारी होने की संभावना है। नोटिफिकेशन के मुताबिक सबसे पहले अगस्त के अंतिम सप्ताह में झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 होगी। जिसके बाद मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का आयोजन सितंबर के पहले महीने में होगी।
ये भी पढ़ें- Ranchi : राजेश मुंडा गोलीबारी कांड का पर्दाफाश, इस विवाद में मारी थी गोली…
इसी महीने के अंतिम सप्ताह में झारखंड सामान्य स्नातक योग्याताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 की परीक्षा आयोजित की जाएगी वहीं इसका रिजल्ट अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह तक जारी हो सकती है। झारखंड पारामेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 की परीक्षा का आयोजन अक्टूबर महीने के प्रथम सप्ताह में संभावित है।