डिजीटल डेस्क : Breaking – कोलकाता निर्भया कांड की मृतका के पिता पहुंचे हाईकोर्ट, आवेदन लेकर चीफ जस्टिस ने शुरू की सुनवाई, पूरे देश में हड़ताल पर सरकारी डॉक्टर। गत शुक्रवार से ही सुर्खियों में छाए कोलकाता निर्भया कांड को लेकर मंगलवार को पूरे देश में सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर हड़ताल पर चले गए।
ओपीडी सेवाएं बंद कर दी। कोलकाता, पटना, नई दिल्ली, फरीदाबाद, कर्नाटक आदि से एक जैसी ही सूचनाएं और तस्वीरें लगातार मीडिया में सामने आ रही हैं। इस बीच इसी मामले में दायर 3 जनहित याचिकाओं (पीआईएल) की कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई तो उसी समय मुख्य न्यायाधीश के इजलास में मृत मेडिकल कॉलेज छात्रा के पिता के पहुंचते ही हलचल तेज हो गई।
मुख्य न्यायाधीश ने उनके इजलास में आने का कारण जाना और उनसे उनका आवेदन लेकर जारी सुनवाई में उसे भी शामिल कर अदालती कार्यवाही शुरू कर दी है।
कोलकाता निर्भया कांड : चीफ जस्टिस ने पूरे देश में बने हालात को बताया दुर्भाग्यजनक
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस शिवज्ञानम एवं हिरण्यमय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने कोलकाता की घटना को पूरे देश में चिकित्सकों के विरोध एवं विक्षोभ प्रदर्शन पर चिंता जाहिर की एवं पूरे मामले को काफी दुर्भाग्यजनक कहा। कोलकाता के साथ ही पूरे पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में सरकार मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों के अलावा पटना, लखनऊ, मुंबई, फरीदाबाद, कर्नाटक में चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार कर देने का मामला सामने आया है।
नाराज चिकित्सक पूरे मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं एवं मेडिकल छात्रों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग कर रहे हैं। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवज्ञानम ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन एवं कार्य बहिष्कार की बात सही तो बड़ी संख्या में रोगी उपचार से वंचित रहेंगे और भटकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि चिंताजनक बात यह है कि यह सिर्फ कोलकाता या पश्चिम बंगाल तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे देश में यही हालात बने हैं।
कोलकाता निर्भया कांड : सोमवार को कोलकाता हाईकोर्ट में दायर हुईं थीं 3 जनहित याचिकाएं
बता दें कि इससे पहले गत सोमवार को हाईकोर्ट का कामकाजी दौर शुरू होते ही वरिष्ठ वकीलों का एक समूह मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाले खंडपीठ के समक्ष पहुंचा और कोलकाता निर्भया कांड को लेकर अपनी दलीलें रखीं।
वकील फिरोज एडूलजी, तापस भंज, कौस्तुभ बागची और तरुण ज्योति तिवारी ने आरजी कर अस्पताल में द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा के हुए जघन्य कृत्य एवं नृशंस हत्या की ओर खंडपीठ का ध्यान आकृष्ट किया। चारों ही वकीलों ने इस प्रसंग में अपनी-अपनी ओर से जनहित याचिका दायर करने के साथ ही इस व्यापक जनहित वाले मसले पर यथीशीघ्र सुनवाई करने की खंडपीठ से अपील की।
उस पर मुख्य न्यायाधीश दायर याचिकाओं का अवलोकन करते हुए टिप्पणी की कि इस प्रसंग में सभी याचिकाओं की सुनवाई होगी एवं सुनवाई कल से ही यानी मंगलवार से शुरू होगी।