Wednesday, September 3, 2025

Related Posts

Breaking : “लालू यादव का बेटवा नहीं डरेगा” पटना में केन्द्र सरकार पर गरजे तेजस्वी

Breaking 

Patna : बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली वोटर अधिकार यात्रा रविवार को पटना में अंतिम दिन है। गांधी मैदान से शुरू हुआ यह मार्च पटना हाईकोर्ट के पास स्थित अंबेडकर की प्रतिमा तक पहुंचा। यात्रा के समापन मौके पर विपक्षी एकजुटता का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला।

इस मौके पर मंच साझा करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे।

यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम जिले से हुई थी। कथित वोट चोरी और एसआईआर के खिलाफ यह अभियान 16 दिनों तक चला, जिसमें विपक्षी दलों ने राज्यभर में रैलियां और जनसभाएं कीं।

Breaking : तेजस्वी यादव का हमला

समापन सभा में तेजस्वी यादव ने सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा “हम लोगों पर एफआईआर कराया जा रहा है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। ऐसे थोड़े ही लालू जी का बेटवा डर जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ था। कितना भी तंग कर लीजिए, तेजस्वी झुकेगा नहीं। न लालू झुके, न तेजस्वी झुकेगा।”

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, “मोदी जी झूठ बोलने की फैक्ट्री और डिस्ट्रीब्यूटर हैं। अब जनता को तय करना है कि डरोगे या लड़ोगे।”

Breaking : विपक्षी एकता का संदेश

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पूरे मार्च के दौरान साथ चलते नजर आए। मंच से नेताओं ने संविधान, बेरोजगारी, महंगाई और वोटर सूची में गड़बड़ी जैसे मुद्दे उठाए। भीड़ में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और राजद के झंडे साथ लहराकर गठबंधन की मजबूती का संकेत दिया।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह यात्रा विपक्षी दलों के लिए न केवल जनता से जुड़ने का मौका बनी, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन भी रही।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe