Breaking : सुइसा-तिरुलडीह स्टेशन के बीच Neelachal Express में हाई टेंशन करंट दौड़ने से कई यात्री झुलसे

नीलांचल एक्सप्रेस हादसा

सरायकेला जिला के चांडिल- मुरी रेलखंड पर सुइसा- तिरुलडीह स्टेशन में Neelachal Express में अचानक

से हाई टेंशन करंट दौड़ने से करीब दर्जन यात्रियों के झुलसने और एक यात्री की मौत की सूचना मिल रही है.

रेलवे के बिजली की तार ट्रेन में गिरने से घटना होने की सूचना मिली है.सभी घायलों को बागमुंडी अस्पताल भेजा गया है.

सूचना मिलते ही रेलवे रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है.

सुइसा- तिरुलडीह स्टेशन के बीच Neelachal Express में हाई टेंशन करंट दौड़ने से कई यात्री झुलसे
सुइसा- तिरुलडीह स्टेशन के बीच Neelachal Express में हाई टेंशन करंट दौड़ने से कई यात्री झुलसे

वहीं घटना के बाद यात्रियों में अफरा- तफरी मचा हुआ है.

रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल के लिए कूच कर गए हैं.

हालांकि रेलवे ने दो यात्रियों के झुलसने की बात कही है वहीं मौत की पुष्टि रेलवे ने नहीं की है.

फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है.

Report : Bierndra Mandal

Also Read : Koderma : रेलवे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से तीन मजदूर बुरी तरह जख्मी

Neelachal Express

 

Share with family and friends: