Ranchi : ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी (Irfan Ansari) का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री ने कहा है कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए बांग्लादेशी घुसपैठियों का हमेशा मुद्दा उठाती है। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों के झारखंड में घूसने वाले मुद्दे पर कहा है कि बीजेपी ओपन चैलेंज करता हूं कि झारखंड में बीजेपी 20 बांग्लादेशी घुसपैठियों भी ढूंढकर दिखाती है तो वो जो कहेंगे मैं वो करने को तैयार हूं।
Highlights
Irfan Ansari : झारखंड में सभी वर्ग के लोग मिलकर रहते हैं
आगे उन्होंने कहा कि बेवजह झारखंड को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। बेवजह झारखंड को लूटा जा रहा है। बीजेपी ने हमेशा समाज को तोड़ने की बात की है। झारखंड में सभी वर्ग के लोग मिलकर रहते हैं। यही हाल रहा तो बीजेपी को इस बार कोई वोट नहीं देगा।
Irfan Ansari : बीजेपी सहायक पुलिसकर्मियों को बरगलाने की कोशिश कर रही है
आगे उन्होंने कहा कि सहायक पुलिसकर्मियों को बीजेपी बरगलाने का काम कर रही है। सरकार उनके लिए समाधान ढूंढ रही है। उन्होने धरना-प्रदर्शन कर रहे JSSC-CGL के छात्रों से भी अपील करते हुए कहा है कि बातचीत से समाधान निकालने की कोशिश करें। राज्य में मैया सम्मान योजना के तहत राज्य की बहनों को खटाखट पैसे मिलेंगे। एक घर में एक-एक हजार नहीं बल्कि 8-8 हजार रुपए दिये जाएंगे क्योंकि एक घर से 8-8 आवेदन आ रहे हैं।
रांची से करिश्मा की रिपोर्ट—-