Business Desk : भारत में सोने की कीमतों ने इतिहास रच दिया है। पहली बार 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,00,000 के पार पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में इसमें 2000 से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। यह अचानक आई उछाल वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनावों के चलते निवेशकों के बढ़ते रुझान का नतीजा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ से जुड़े असमंजसपूर्ण रुख और शेयर बाजारों में अनिश्चितता ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश में सोने की ओर मोड़ा है।
देश में अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक सोने के दाम में थोड़ी गिरावट देखी गई थी, लेकिन अब शादी-विवाह और त्योहारों के सीजन की शुरुआत के साथ इसमें जबरदस्त तेजी आई है। ज्वेलर्स का कहना है कि बीते कुछ हफ्तों की सुस्ती अब टूटी है और ग्राहक फिर से बाजार में लौटने लगे हैं।
लखटकिया हो गया सोना :
वर्तमान में 24 कैरेट सोना ₹1,00,000 के पार है, वहीं 22 कैरेट ₹9180 प्रति ग्राम, 18 कैरेट ₹7810 प्रति ग्राम पर पहुंच चुका है। चांदी की कीमतों में भी इसी तरह तेजी देखी जा रही है।
भारतीय संस्कृति में सोना न सिर्फ एक गहना है बल्कि एक पारंपरिक निवेश माध्यम भी माना जाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में सोने की मांग और कीमतों में और वृद्धि हो सकती है।
वैश्विक अस्थिरता के इस दौर में भारत में निवेशकों का रुझान फिर से सोने की ओर मुड़ा है। ऐतिहासिक रूप से ऊंची कीमतों के बावजूद लोगों की यह धारणा मजबूत हो रही है कि सोना अब भी सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प है।
अगर आप चाहें तो इस खबर के साथ एक ग्राफिक या मार्केट डेटा चार्ट भी तैयार किया जा सकता है।
Highlights