Breaking News : Sita Soren resigns

Sita Soren resigns

Jharkhand : Sita Soren resigns – JMM टूट की ओर बढ़ रहा है,सीता सोरेन ने जेएमएम से दिया इस्तीफा

रांची:  शिबू सोरेन की बहू और स्व. दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन ने जेएमएम (JMM) से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी सूत्र पहले ही इस बात को लेकर जानकारी दे रहे थे कि सीता सोरेन नाराज चल रही थी.

चंपाई कैबिनेट में मंत्री नहीं बनाए जाने पर वो नाराज चल रही थी दूसरी तरफ पार्टी इसको लेकर भी निर्णय कर रही थी कि सीता सोरेन को लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिया जाए या नहीं .

जेएमएम टूट की ओर बढ़ रहा है,सीता सोरेन ने जेएमएम से दिया इस्तीफा!
Sita Soren resigns
कुछ दिनों पहले चंपाईसोरेन ने मीडिया को यह बयान दिया था कि जेएमएम (JMM) होटवार जेल में बंद हेमंत सोरेन के नेतृत्न में चुनाव लड़ेगी.

मुखंयमंत्री के इश बयान के बयान सीचे सोरेन की नाराजगी और बढ़ गई और अंतत सीता सोरेन की इसतीफा देने की खबर सामने आ रही है.

Sita Soren resigns – Sita Soren के अगले कदम का है सबको इंतजार

रांची: झारखंड में राजनीतिक घटनाक्रम लगातार बदलते जा रहे हैं . जेएमएम में नेतृत्व की लड़ाई चरम पर पहुंच चुकी है.

सीता सोरेन के इस्ताफे के बाद उनका अलग कदम क्या होगा इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है, इस्तीफे को लेकर सीता सोरेन ने जो पत्र जारी किया है उसमें पार्टी के साथ साथ परिवार को भी त्यागने की बाद कही है.

सीता सोरेन की यह नाराजगी हाल फिलहाल में सामने नहीं आई है वो लंबे समय से पार्टी के साथ साथ परिवार से भी नाराज चल रही थी .

चंपाई सोरेन की सरकार बनने के बाद उन्हें यह उम्मीद थी कि पार्टी और सरकार में उनका कद बढ़ेगा. लेकिन न ही पार्टी में और न ही सरकार में उनका कोई वरीयता दी गई.

मंत्री पद मिलने की उम्मीद में उन्होंने चंपाई सरकार का समर्थन तो किया लेकिन उन्हें इसके बावजूद मंत्री पद नहीं मिला. कुछ दिनों पहले जब सीएम चंपई ने यह बयान दिया था कि जेएमएम लोकसभा चुनाव होटवार जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ेगी तो सीता सोरेन एक बार फिर अपने को उपेक्षित करने लगी.

पार्टी सूत्र पहले भी कई दफा यह बात बता चुके हैं कि सीता सोरेन कभी भा कोई बड़ा कदम उठा सकती हैं सीता सोरेन अभी केवल पार्टी के सदस्यता के साथ परिवार को भी त्यागने की बात कही है.

Sita Soren resigns

लेकिन उन्होंने अभी तक विधायिकी से इस्तीफा नहीं दिया है. इस परिस्थिति में जेएमएमसीता सीता सोरेन (Sita Soren) के इस्तीफे को किस प्रकार से लेती है यह देखने वाली बात होगी.

वहीं इस मामले में बीजेपी की ओर से कोई बयान नहीं आया है. बीजेपी की ओर से इस मामले में केवल इतना ही कहा गया है कि बीजेपी अभी हर परिस्थिति पर नजर बनाए हुए है,जेएमएम का यह अंदरुनी मामला है.

इस मामले में बीजेपी सूत्रों का कहना है कि जब तक सीता सोरेन विधायिकी से इस्तीफा नहीं देती है तब तक बीजेपी इस मामले में कुछ भी नहीं करेगी. अगर सीता सोरेन विधायिकी से इस्तीफा देती है और बीजेपी से संपर्क करती है तो इस मामले में आगे कुछ भी कहा जा सकता है.

Sita Soren resigns – क्या झारखंड की राजनीति में तूफान लाने वाली है सीता सोरेन

रांची: झारखंड की पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी और दुर्गा सोरेन की पत्नी क्या झारखंड की राजनीति में तूफान लाने वाली है. झारखंड की राजनीति में यह बड़ा सवाल निकल कर सामने आ रहा है.

जेएमएम मे रहते हुए सीता सोरेन कई बार हेमंत सोरेन से टकराव ले चुकी है. सीता सोरेन और हेमंत सोरेन के बीच यह वर्चस्व की लड़ाई 2009 में 39साल की उम्र में दुर्गा सोरेन की मौत के बाद से प्रारंभ हुई है ऐसा माना जाता है.

दुर्गा सोरेन की मौत के बाद सीता सोरेन जेएमएम पर एकाधिकार जमाना चाहती थी. लेकिन शिबू सोरेन ने हेमंत सोरेन को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया.

Sita Soren resigns : क्या झारखंड की राजनीति में तूफान लाने वाली है सीता सोरेन – 

इसके बाद से रुक रुक कर सीता सोरेन लगातार हेमंत सोरेन के खिलाफ बयान देती आ रही है. इतना ही नहीं राज्य में कोयला के अवैध खनन को लेकर सीता सोरेन ने विधानसभा में आवाज उठाई.

चतरा जिले के टंडवा पीपरवाड़ क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से जमीन का अतिक्रमण हुआ ,कोयला के अवैध परिवहन का मामला भी उन्होंने विधानसभा में उठाया.

सीता सोरेन के उग्र रुप से जेएमएम बैकफुट पर नजर आई है. राज्य सभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप भी सीता सोरन में लग चुका है.

Sita Soren resigns

इन सभी आरोपों और टकराव के बावजूद सीता सोरेन अभी भी झारखंड की राजनीत में एक प्रमुख नम है. दुर्गा सोरेन की मौत के बाद हेमंत सोरेन लगातार जेएमएम में एक बड़े लीडर के रुप में उभरते चले गए.

दूसरी तरफ सीता सोरेन अभी पार्टी में अपने कद को स्थापित करने में जुटी हुई है. इसी के चलते उन्होंने अपनी दो पुत्रियों को आगे खड़ा कर जेएमएम के समानांतर संगठन दुर्गा सोरेन सेना खड़ा किया है.

सीता सोरेन पहले ही कह चुकी हैं कि शिबू सोरेन और दुर्गा सोरेन के खून पसीने से खड़ी कर गई जेएमएम दलाल और बईमानों के हाथों में चली गई है. राजनीति में तूफान

Sita Soren resigns , अब क्या दुमका से हेमंत के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव

 

 

 

Share with family and friends: