पटना : बिहार विधानसभा व विधान परिषद में शीतकालीन सत्र चल रहा है। सत्र का आज चौथा दिन है। वहीं सदन में आज आरक्षण विधेयक बिल सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने संबोधन में आज फिर एक बार अजीबोगरीब बयान दे दिया है। नीतीश कुमार ने हम के पूर्व प्रमुख जीतनराम मांझी पर भड़क गए। इस बार उन्हीं के बनाए गए सीएम जीतनराम मांझी पर गलत बयान दे दिया है। सीएम नीतीश ने कहा कि ये मेरी मूर्खता से मुख्यमंत्री बना।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में बिहार के पूर्व सीएम जीत राम मांझी पर अचानक भड़क गए। उस वक्त विधानसभा में जातिगत सर्वे और आरक्षण का दायरा बढ़ाने वाले बिल पर चर्चा चल रही थी। चर्चा के दौरान मांझी ने कहा था कि हम नहीं मानते कि बिहार की जातिगत जनगणना सही हुई है। अगर आंकड़े गलत हैं तो सही लोगों तक लाभ नहीं पहुंचेगा।
कुमार गौतम और विवेक रंजन की रिपोर्ट