पटना : लोकसभा चुनाव के बीच बिहार के मुख्यमंत्री व जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार अभी-अभी पार्टी कार्यलय पहुंचे। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा से मुलाकात की। साथ में मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। बता दें कि नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार प्रदेश अध्यक्ष के साथ वार्तालाप की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनता ने हमें बिहार में काम करने का मौका दिया हमने पूरी तरीके से काम किया। पहले लोग शाम के पांच बजे के बाद निकलते नहीं थे और आज रात के 12 बजे तक सड़क पर निकल कर घूमा करते हैं।
वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनको 15 साल काम करने का मौका मिला। वह सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने में रह गए। बीच में हमने उनका बेटा तेजस्वी यादव को मौका दिया लेकिन वह इधर से उधर करने लगा। वहीं रोजगार को लेकर कहा कि हमने लोगों को रोजगार दिया है ना कि तेजस्वी यादव ने। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम एनडीए के साथ आ गए हैं अब एनडीए के साथ ही रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मेदी की कंधों को मजबूत करेंगे। 400 पार का जो लक्ष्य है उसको पूरा करेंगे। बिहार के 40 की 40 सीट जीतेंगे और पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।
यह भी पढ़े : वाल्मीकि नगर पर नीतीश कुमार की रहती है विशेष नजर…
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट