तो सासाराम में CONGRESS बदलेगी अपना उम्मीदवार? जानें कौन हो सकते हैं नया चेहरा

CONGRESS

रोहतास: बड़ी खबर सासाराम के सियासी महकमे से है जहां खबर आ रही है कि कांग्रेस अपना उम्मीदवार बदलने वाली है। गुरुवार को सासाराम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज कुमार अपना नामांकन दाखिल करने वाले थे लेकिन ऐन वक्त पर उनका नामांकन स्थगित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पार्टी से उन्हें अभी तक सिंबल नहीं मिला था जिसकी वजह से उनका नामांकन स्थगित किया गया।

सियासी महकमे में अब कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा से कांग्रेस में आए निवर्तमान सांसद छेदी पासवान को पार्टी अब अपना उम्मीदवार बनाएगी। दरअसल भाजपा मनोज कुमार की उम्मीदवारी का पुरजोर विरोध कर रही थी और आरोप लगा रही थी कि उनका ईसाई मिशनरियों से निकटता है। इसी बीच उनके पुत्र को पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद भाजपा के आरोपों को एक नया बल मिल गया और इसी वजह से पार्टी ने अंतिम समय पर यह निर्णय लिया है कि मनोज कुमार की उम्मीदवारी वापस ले ली जाएगी और उनके जगह पर छेदी पासवान को उम्मीदवार बनाया जायेगा।

माना जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व अब अपना पूरा मन बना रही है कि छेदी पासवान को सासाराम से उम्मीदवार बनाया जाए और उनके उम्मीदवार बनाए जाने से कांग्रेस को फायदा भी मिलेगा। आपको बता दें कि सासाराम लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को मतदान है और इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज कुमार अपना नामांकन दाखिल करने वाले थे लेकिन अंतिम समय में उनका नामांकन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-MADHEPURA में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित, अधिकारियों ने कहा…

CONGRESS CONGRESS CONGRESS

CONGRESS

Share with family and friends: