Wednesday, September 3, 2025

Related Posts

Breaking : अब हाइड्रोजन बम आएगा, बीजेपी की वोट चोरी पूरी दुनिया को पता चल जाएगी-राहुल गांधी गरजे

Breaking 

Patna : राहुल गांधी ने सोमवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। मंच पर उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव मौजूद थे। रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि “वोट चोरी का मतलब सिर्फ वोट की चोरी नहीं है, यह आरक्षण, रोजगार, शिक्षा और युवाओं के भविष्य की चोरी है।”

Breaking : वोट चोरी मतलब लोकतंत्र की चोरी

राहुल ने अपने भाषण में कहा कि उनकी टीम ने बीते चार महीनों तक दिन-रात काम कर देश के सामने सबूत रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और उसके सहयोगी युवाओं के अधिकार छीन रहे हैं और देश की संपत्तियों को चुनिंदा उद्योगपतियों, अडानी-अंबानी को सौंप रहे हैं।

राहुल गांधी ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, “देखिए भाइयों और बहनों, अगर ये लोग वोट चुरा सकते हैं तो समझ लीजिए आपकी जमीन, राशन कार्ड और बाकी अधिकार भी ले जाएंगे। ये वही शक्तियां हैं जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की थी और अब वे बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं। हम ऐसा होने नहीं देंगे।”

रैली में मौजूद युवाओं और महिलाओं का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान बिहार से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। “छोटे-छोटे बच्चे मेरे पास आते थे और कहते थे— वोट चोर चोर। ये नारा अब पूरे बिहार में फैल गया है और देश के कोने-कोने तक पहुंच रहा है।”

Breaking : आपकी वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता चल जाएगी

राहुल ने अपने भाषण में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सच्चाई अब छुपने वाली नहीं है। उन्होंने कहा, “बीजेपी के लोग सुन लें। आपने एटम बम का नाम सुना होगा। लेकिन उससे बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। हमने पहले एटम बम दिखाया था, अब हाइड्रोजन बम आ रहा है। तैयार रहिए, आपकी वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता चल जाएगी।”

गांधी मैदान में जुटी भीड़ के बीच राहुल गांधी ने दावा किया कि आने वाले दिनों में यह आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने कहा कि बिहार ने हमेशा देश को दिशा दी है और इस बार भी यहां से उठी आवाज पूरे भारत में गूंज रही है।

अपने संबोधन के अंत में राहुल गांधी ने कहा, “मैं बिहार की जनता, यहां के युवाओं और महिलाओं का धन्यवाद करता हूं। आपने संदेश दिया है कि वोट चोरी नहीं होने देंगे। आने वाले समय में जब यह सच्चाई सामने आएगी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का सामना नहीं कर पाएंगे।”

Breaking : तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

तेजस्वी यादव ने भी रैली में केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और राहुल गांधी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार से वंचित करना और आरक्षण कमजोर करना देश के भविष्य से खिलवाड़ है।

पटना का गांधी मैदान इस दौरान विपक्षी एकता का बड़ा मंच बना। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी ने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। रैली में जगह-जगह से आए कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर” के नारे लगाए और राहुल गांधी के संबोधन पर तालियां बजाईं।

राहुल का यह भाषण साफ संकेत देता है कि वोटर अधिकार यात्रा का मकसद विपक्षी दलों को एकजुट करना और जनता को संदेश देना है कि चुनाव में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासत और तेज होने के आसार हैं।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe