पटना : राजधानी पटना से एक बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिहार सहित पटना में क्राइम अनकंट्रोल हो चुका है। अपराधियों ने दिनदहाड़े करीब 40 लाख रुपए का आभूषण और 27 हजार रुपए कैश लूट कर फरार हो गए। घटना दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना खगोल रोड की है। बताया का रहा है कि लुटेरे ग्राहक बनकर आए थे और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पटना एसएसपी अवकाश कुमार समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। साथ ही पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि चार से पांच की संख्या में अपराधी आए थे। हथियार के बल पर 40 लाख रुपए की आभूषण लूटकर फरार हो गए हैं। दानापुर जीवा ज्वेलरी शॉप 40 लाख लूटकांड में घटनास्थल पर एसटीएफ की टीम पहुंची। एसएसपी ने एसआईटी का गठन किया है।
सूचना मिलने पर सिटी एसपी एएसपी भानू प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज भारद्वाज समेत पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचकर छानबीन करने में जुटे गए है। शॉप के मैनेजर के मुताबिक, करीब पौने 12 बजे आधा दर्जन लोगों व ग्राहक बनकर शाप में आए थे और घुसते हुए अपराधियों ने कनपटी पर पिस्तौल भिड़ाकर शॉप में आराम से लूटपाट करीब 50 लाख के जेवरात व 27 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गया है। अपराधियों मुंह पर नकाब पहन हुए थे। अपराधियों लूटपाट कर बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।
यह भी देखें :
शॉप के मालिक निखिल ने बताया कि आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने शॉप में घुस कर लूटपाट कर करीब 40-50 लाख के जेवरात व 27 हजार नगद रुपए लूटपाट कर बाइक सवार अपराधियों फरार हो गया है। मौके पर पहुंची कई थाने की पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है। सिटी एसपी शरथ आर एस ने बताया कि मामले की छानबीन किया जा रहा है और डांग स्क्वायर व एफएसएल की टीम बुलाकर छानबीन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : लूट लिया मोटरसाइकिल और पैसे, पुलिस देखती रही तमाशा
चंदन कुमार तिवारी अवनीश कुमार की रिपोर्ट