Breaking : पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के कंधे पर रखा और हालात पर किया चिंतन-मनन

यूक्रेनी राष्ट्रपति के कंधे पर हाथ रखकर आत्मीयता से बात करते पीएम नरेंद्र मोदी।

डिजीटल डेस्क : Breakingपीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के कंधे पर रखा और हालात पर किया चिंतन-मनन। शुक्रवार को 7 घंटे के दौरे पर पोलैंड से ट्रेन पकड़कर  युद्धग्रस्त यूक्रेन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखकर आत्मीयता से वार्ता की।

जारी युद्ध के हालात पर गंभीरता से वार्ता की। इसमें यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी चर्चा हुई। कीव में पीएम मोदी ने जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रख उनसे गंभीर चिंतन किया।

बताया जा रहा है कि यूक्रेन में रूस के साथ युद्ध के अलावा प्रधानमंत्री मोदी कई और मुद्दों पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ चर्चा कर सकते हैं। इनमें रक्षा और आर्थिक सहयोग शामिल हैं। यूक्रेन भारत से कुछ सैन्य हार्डवेयर खरीदने में पहले ही रुचि दिखा चुका है।

पीएम मोदी महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के कीव में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोग भी वहां मौजूद रहे। बता दें कि यूक्रेन दौरे से पहले पीएम मोदी ने जून में इटली के अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान जेलेंस्की से बातचीत की थी।

बातचीत के दौरान मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से कहा था कि भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के पक्ष में वह सब कुछ करेगा जो वह कर सकता है। उन्होंने कहा था कि बातचीत और कूटनीति के माध्यम से ही शांति लाई जा सकती है। बैठक में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को कीव आने का निमंत्रण दिया था।

यूक्रेनी राष्ट्रपति के कंधे पर हाथ रखकर आत्मीयता से बात करते पीएम नरेंद्र मोदी।
यूक्रेनी राष्ट्रपति के कंधे पर हाथ रखकर आत्मीयता से बात करते पीएम नरेंद्र मोदी।

डिफेंस पार्टनर के रूप में पीएम मोदी यह यूक्रेन दौरा अहम

भारत के डिफेंस पार्टनर में से एक यूक्रेन का मोदी का यह दौरा कई मामलों में खास है। पहला यह कि इससे ठीक छह हफ्ते पहले मोदी रूस गए थे। उसके साथ यूक्रेन पिछले ढाई साल से जंग लड़ रहा है। दूसरा यह कि पिछले 30 सालों में कोई भारतीय प्रधानमंत्री पहली बार यूक्रेन पहुंचा है।

वह भी तब जब यह देश युद्ध की आग में जल रहा है। रूस ही नहीं, भारत की रक्षा क्षेत्र में यूक्रेन के साथ भी अच्छी साझेदारी है और दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र की तकनीकों और हथियारों का आदान-प्रदान होता रहता है।

इन हथियारों में सबसे खास है यूक्रेन की हवा से हवा में मार करने वाली आर-27 मिसाइल,जिसका इस्तेमाल भारत में एयरफोर्स अपने एसयू 30 एमकेआई फाइटर में कर रही है।

Share with family and friends: