Breaking : 2 दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे PM मोदी

Breaking : 2 दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे PM मोदी

पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अभी-अभी बिहार की राजधानी पटना पहुंच गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने स्वागत किया। पीएम मोदी बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर रैली करने पहुंचे थे। वह बंगाल से सीधे पटना पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी पटना एयरपोर्ट से सुशील मोदी के आवास के लिए निकल चुके हैं। उनके आगमन को लेकर पटना पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर है। आज पुलिस के कई बड़े अधिकारी उनके कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया था।

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पटना एयरपोर्ट से सीधे दिवंगत बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निजी आवास राजेंद्र नगर जाएंगे और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे। फिर वहीं से ही वह राजभवन के लिए निकल जाएंगे। साथ ही कल यानी 21 मई को प्रधानमंत्री मोदी बिहार में दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार को महाराजगंज और मोतिहारी में चुनावी सभा करेंगे।

यह भी पढ़े : PM के पटना दौरे को लेकर पुलिस की तैयारी पूरी, SSP ने ली जायजा

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: