चाईबासा. बड़ी खबर चाईबासा से है। नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम मारादिरी में आईईडी ब्लास्ट से एक वृद्ध महिला की मौत की सूचना है। इसकी सूचना मिलने पर सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहा है। वहीं पुलिस द्वारा मृतक का सत्यापन किया जा रहा है।
बता दें कि कल ही नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र में चाईबासा पुलिस ने नक्सलियों के मनसूंबों पर पानी फेरते हुए दो आईईडी बम को नष्ट किया था। नक्सलियों ने ये आईईडी बम पुलिस को उड़ाने की साजिश के तहत बिछा रखा था। इसकी सूचना चाईबासा पुलिस को मिलने बाद पुलिस ने जंगलों में सर्च अभियान चलाकर इस आईईडी बम को नष्ट किया था।