Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचीं पोषण सखी दीदियों ने मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विगत कार्यकाल में राज्य सरकार द्वारा पोषण सखी के पुनर्बहाल के निर्णय पर हर्ष जताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति पोषण सखी दीदियों ने आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया।
Breaking : हजारों पोषण सखी बहनों को पुनर्बहाल करने का काम सरकार ने किया-सीएम
मौके पर मुख्यमंत्री सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जब हजारों पोषण सखियों से जुड़ी योजना को बंद करते हुए हिस्सा राशि देने से इंकार कर दिया था तो आपका यही भाई और बेटा ही आपके साथ खड़ा रहा।
झारखण्ड की हजारों पोषण सखी बहनों को पुनर्बहाल करने का काम आपकी राज्य सरकार ने किया था। आज आवास आकर आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत आभार और जोहार।
रांची से मदन सिंह की रिपोर्ट—