डिजीटल डेस्क : Breaking – लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव फ्लोरीन गैस लीक, 2 लोग बेहोश, खाली करवाया 1.5 किमी का इलाका। यूपी की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव फ्लोरीन गैस लीक होने से हड़कंप मच गया।
सरोजनीनगर में एयरपोर्ट के कार्गो डिपार्टमेंट में गैस के रिसाव से एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसा माहौल बना तो आनन-फानन में लोगों को वहां से बाहर निकाला गया।
आरंभिक जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट के 2 कर्मचारियों के बेहोश होने सूचना है और पुलिस फोर्स के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर बुलाई गई हैं।
कार्गो के सेक्योरिटी चेकिंग के दौरान हुआ लीकेज
इसे गुवाहाटी जा रहे विमान के जरिए के बॉक्स से भेजा जाना था। बॉक्स को जब चेकिंग मशीन से होकर गुजारा गया तो ज्यादा वजन होने की वजह से मशीन ने डिटेक्ट किया और अलार्म बजने लगा।
बताया जाता है कि बॉक्स को चेक करने के लिए खोल दिया जिससे गैस का रिसाव हो गया। फिलहाल एयरपोर्ट पर स्थिति पूरी तरीके से सामान्य बताई जा रही है।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीमें पहुंचीं
सभी लोगों को एयरपोर्ट के कार्गो एरिया से दूर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। समाचार लिखे जाने तक लखनऊ एयरपोर्ट के अंदर 1.5 किलोमीटर का इलाका खाली करवाया जा रहा है। इस घटना के बाद सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि लीक हुए इस गैस का इस्तेमाल मेडिकल क्षेत्र में किया जाता है। एयरपोर्ट टर्मिनल 3 के कार्गो एरिया में फ्लोरिंग लीकेज की जानकारी मिलने पर फायर सर्विस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। तीनों टीमें मिलकर काम कर रही हैं।
कैंसर के उपचार में इस्तेमाल होता फ्लोरीन गैस
बताया जा रहा है कि किसी दवा की पैकेजिंग से फ्लोरीन लीक हुआ। अधिकारी उसका पता लगाने में भी जुटे हैं। गैस रिसाव की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिस फ्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है उसका इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है।
कैंसर के मरीजों को रेडियोथैरेपी देने में फ्लोरीन उपयोग में लाई जाती है। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट के कार्गो डिपार्टमेंट में रोजाना फ्लोरीन का आवागमन जारी रहता है। इसे कार्गो के माध्यम से एक शहर से दूसरे शहर भेजा जाता है। उसी क्रम में शनिवार को भी फ्लोरीन भेजी जानी थी।