Breaking : RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 50 सीनियर डॉक्टरों का सामूहिक इस्तीफा, आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों का किया समर्थन

RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को सामूहिक इस्तीफा पत्र पर दस्तखत करते सीनियर डॉक्टर।

डिजीटल डेस्क : BreakingRG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 50 सीनियर डॉक्टरों का सामूहिक इस्तीफा, आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों का किया समर्थन। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के धर्मतल्ला में 10 सूर्त्रीय मांगों के समर्थन में आंदोलनरत और आमरण अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में RG Kar  मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 50 सीनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है।

इस्तीफा देने वाले जूनियर डॉक्टरों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार से यथाशीघ्र आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों की मांगों के संबंध में सकारात्मक कदम उठाने की मांग भी की है। इस्तीफा देने वाले इन वरिष्ठ डॉक्टरों ने सरकार के नाम पत्र भी लिखा है।

इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों को जूनियरों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

बीते शनिवार से धर्मतल्ला में लगातार बारिश और आंधी-पानी में तमाम दुश्वारियां झेलते हुए भी लगातार आमरण अनशन जारी रखे जूनियर डॉक्टरों एवं उनके समर्थकों ने RG Kar  मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों मंगलवार के फैसले को सैल्यूट किया है।

साथ ही जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा देने वाले सीनियर डॉक्टरों को यह कदम उठाने पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया है।

इस्तीफा देने वाले RG Kar  मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों ने मीडिया से कहा – ‘किसी भी आंदोलन में आमरण अनशन अंतिम हथियार होता है। सभी समझ सकते हैं कि अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने आखिरकार मजबूरी में आमरण अनशन का फैसला लिया और कर रहे हैं।

उनके आमरण अनशन के ढाई दिन बीतने पर भी राज्य सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। हम चाहते हैं कि राज्य सरकार तुरंत सकारात्मक कदम उठाए। अभी हमने सामूहिक इस्तीफा दिया है। जरूरत पड़ी तो आगे निजी तौर पर भी हम अपना इस्तीफा सरकार को सौंप देंगे’।

Share with family and friends: