Saturday, August 9, 2025

Related Posts

Breaking : RJD ने चुनाव के लिए जारी की घोषणा पत्र

पटना : लोकसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आज अभी-अभी चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। राजद ने प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी घोषणा की। प्रेसवार्ता में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी मौजूद हैं। तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा दुशमन है।

तेजस्वी यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम सरकार में आते है तो एक करोड़ नौकरी देंगे। तेजस्वी ने कहा कि आने वाले 15 अगस्त को अगर हमारी सरकार बन जाएगी तो एक करोड़ नौकरी दी जाएगी और दूसरा काम जब रक्षाबंधन होगा तो प्रत्येक वर्ष गरीब लड़की को एक लाख सहायता राशि दिया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनेगी तो लागू किया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा दिलवाने का काम करेंगे। साथ ही साथ स्पेशल पैकेज मिलेगा जो पीएम नरेंद्र मोदी की तरह नहीं होगा। तेजस्वी ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि चार वर्ष के लिए जो अग्निवीर बनकर जो सैनिक काम करते थे उसको खत्म कर दिया जाएगा और जो बहाली पहले होती थी इस तरीके से अब बहाली की जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस ने पहले परिवर्तन पत्र जारी किया उसके बाद हमने भी अपना परिवर्तन पत्र जारी किया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग 25 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और हम लोग जीतेंगे तो हमारे सभी एमपी काम करेंगे।तेजस्वी ने कहा कि हमने नौकरियां बाटी और जो यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस चीज को संभव कहते थे उसको संभव करके दिखाया। आज राहुल गांधी भी चाहते हैं कि हम नौकरी बांटे और हम राहुल गांधी के साथ हाथ मिलाकर आगे काम कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आप सभी को हम बता देते हैं कि हमारी सरकार बनने जा रही और हम काम करेंगे।

यह भी पढ़े : टिकट नहीं मिला तो मंच पर ही रोने लगे सरफराज, लालू-तेजस्वी पर बरस पड़े

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe